लखनऊ: एसटीएफ यूपी को इटावा मैनपुरी मेें प्रतिबंधित प्रजाति के कछुए की तस्तरी करने वाले चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 745 जिन्दा कछुए बरामद किया है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम विक्की पुत्र राजकपूर निवासी गिहार कालोनी, भरथना, जनपद इटावा, गोपी कंजड पुत्र बीरन निवासी गिहार कालोनी , करहल, जनपद मैनपुरी, गोविन्द कन्जड पुत्र मुकेश कजंड निवासी गिहार कॉलोनी, करहल, जनपद मैनपुरी, सुनील तिवारी पुत्र जयनरायण तिवारी निवासी नगला कले पोस्ट लखना, थाना वबेकर, जनपद इटावा है। एसटीएफ ने इनके कब्जे से दो मोबाइल फोन, दो आधार कार्ड, एक पेन कार्ड, एक ड्राइवरी लाइसेंस, चार एटीएम, 1120 रुपये नकद बरामद किया है।
पश्चिम बंगाल लेकर जा रहे थे कछुए
गिरफ्तार अभियुक्त विक्की पुत्र राजकपूर ने पूछताछ में बताया कि मुझे यह काम महेश पुत्र रामस्वरूप निवासी गिहार नगर थाना भरथना द्वारा ठेका दिया गया था कि कछुए इटावा व मैनपुरी से एकत्र करके पश्चिम बंगाल के रहने वाले मुकेश कंडू के यहा पहुंचाने है।
महेश ने ही बताया था कि कालीचरन पुत्र कल्लू निवासी करहल मैनपुरी से 14 बोरी कछुए व अशोक पुत्र गयादीन निवासी करहल से आठ बोरी कछुए एकत्र कर गाड़ी लोड करके लाना है। करहल से कछुओ को इक्ठठा करके गाड़ी में लोड करके आ रहा था कि आप लोगों ने पकड़ लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त को वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के अर्न्तगत मुकदमा दर्ज करने के बाद क्षेत्रीय वन अधिकारी इटावा रेंज वन प्रभाग, इटावा के सुपुर्द किया गया। क्षेत्रीय वन अधिकारी इटावा रेंज वन प्रभाग, द्वारा अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। उक्त अभियुक्तों को एसटीएफ ने मैनपुरी बार्डर से 26 जनवरी की रात गिरफ्तार किया है।