XIM UNIVERSITY Bhubaneswar
School of communications
Kalyan Shobhna, Ug 1st year
XIM University श्वविद्यालय
संचार स्कूल
दिनांक: 20.03.2025
प्रिय संपादक,
MEDIA 9 NATIONAL CHANNEL विषय--ई-कचरा पर्यावरण की ओर ध्यान आकर्षित करने हेतु आवेदन पत्र
आदरणीय महोदय
मैं आपके प्रतिष्ठित समाचार पत्र के माध्यम से आई कचरा के कारण पर्यावरण को हो रहे नुकसान और जनता का ध्यान आकर्षित करना चाहती हूं
आज के डिजिटल युग में मोबाइल फोन लैपटॉप टेलीविजन फ्रिज आदि का उपयोग तेजी से बढ़ रहा है जब यह उपकरण पुराने हो जाते हैं या खराब हो जाते हैं तो लोग इन्हें बिना सोचे समझे फेक देते हैं
जिससे ही कचरा बढ़ता जा रहा है ई कचरे में जहरीले रसायन होते हैं जो मिट्टी जल और वायु को प्रदूषित करते हैं जब यह कचरा जलाया जाता है या बिना सही तरीके से निपटाया जाता है तो इसे गंभीर बीमारियां फैल सकती है खासकर बच्चे और बुजुर्ग इससे अधिक प्रभावित होते हैं
इसका एक उदाहरण दिल्ली के सीलमपुर और मुरादाबाद में देखा जा सकता है जहां एक कचरे को अनियंत्रित रूप से जलाया और तोड़ा जाता है इससे वहां रहने वाले लोगों को सांस लेने में दिक्कत होती है और जल स्रोतों में जहरीले तत्व मिल जाते हैं जिससे स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ रही है
इसके अलावा बेंगलुरु जिसे भारत का टेक हब कहा जाता है मैं ई कचरे की समस्या बड़े पैमाने पर बढ़ रही है शहर हर साल लगभग 92 हजार तन की कचरा उत्पन्न करता है लेकिन इसका लेवल एक छोटा हिस्सा ही सही तरीके से रीसायकल किया जाता है अधिकतर ई कचरा अनाधिक कवर बाजारों में चला जाता है
जहां इसे असुरक्षित तरीके से नष्ट किया जाता है जिसमें भारी धातुएं पर्यावरण को मिल जाती है और प्रदूषण बढ़ता है समस्या का समाधान यह है कि लोग की कचरे को कूड़े में ना फेक बल्कि इसे सही तरीके से रीसायकल करने के लिए अधिकृत केदो पर जमा करें सरकार को भी इसके लिए सख्त कानून बनाने और जनता को जागरूक करने की जरूरत है
बड़े शहरों में आई कचरा निपटान के लिए विशेष सुविधाओं को विकसित करना आवश्यक है ताकि इसे सुरक्षित तरीके से पुनर्चक्रीट किया जा सके
आशा करती हूं कि मेरा यह पत्र पाठकों को जागरूक करने में सहयोग होगा और सरकार इस विषय पर ठोस कदम उठाएगी
धन्यवाद सादर कल्याण सोभाना