नौसेना के लेफ्टिनेंट को आतंकियों ने मारी गोली, इसी महीने हुई थी शादी; पत्नी संग घूमने गए थे पहलगाम

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों की कायराना हरकत से देशभर में गुस्सा है. आतंकियों ने कश्मीर घूमने गए पयर्टकों को निशाना बनाया. अब तक 16 की मौत की पुष्टि हुई है. वहीं 20 से ज्यादा लोग घायल हैं. घायलों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इस हमले में भारतीय नौसेना के एक अधिकारी विनय नरवाल की मौत हो गई. वहीं एक आईबी अधिकारी मनीष रंजन को भी आतंकियों ने गोली मार दी. हमले के बाद की तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, जो काफी डराने वाले हैं.

बता दें कि भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल (26) हरियाणा के रहने वाले थे. इस समय उनकी पोस्टिंग केरल के कोच्ची में थी. इसी अप्रैल महीने में उनकी शादी थी तो वह छुट्टी पर आए हुए थे. शादी के बाद वह पत्नी हिमांशी स्वामी के साथ कश्मीर घूमने गए थे और यहीं आतंकियों के निशाने का शिकार हो गए. शादी के कुछ दिन बाद ही उनकी पत्नी का सुहाग उजड़ गया. पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है. हरियाणा में विनय नरवाल के परिजनों को भी घटना की जानकारी मिल गई है.

घर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. अभी कुछ दिन पहले जहां घर में ढोल-नगाड़े बज रहे थे, शहनाइयां गूंज रही थीं. वहीं अब मातम पसर गया है. विनय नरवाल के घर लोगों का जमावड़ा लग गया है. वहीं आतंकी हमले में आईबी हैदराबाद के सेक्शन ऑफिसर मनीष रंजन की भी हत्या कर दी गई. आतंकियों ने उन पर भी गोलीबारी की, जिसमें उनकी मौत हो गई.

हरियाणा के करनाल में है विनय नरवाल का घर

विनय नरवाल का परिवार करनाल के सेक्टर-7 मकान नंबर-1446 में रहता है. परिवार के लोग और पड़ोसी घटना से स्तब्ध हैं. कोई कुछ नहीं बोल रहा. घर में बुजुर्ग मां-बाप हैं और कुछ दिन पहले ही घर में विनय नरवाल की शादी हुई थी, लेकिन अब उनकी मौत की खबर आने से घर और आस-पड़ोस में मातम फैल गया है.

नाम और धर्म पूछकर मारी गई गोली

हैरान करने वाली बात यह है कि पहलगाम के बैसरन गांव में घूम रहे लोगों से पहले नाम और धर्म पूछा गया, फिर आतंकियों ने उनको गोली मारी. आतंकियों ने ज्यादातर महिलाओं के साथ मौजूद उनके पार्टनर को ही निशाना बनाया. एक वीडियो सामने आया, जिसमें एक महिला यह कहते हुए सुनाई पड़ रही है कि एक व्यक्ति उसके पास आया. वह भेलपुरी खा रही थी. पति बगल में खड़े थे. उसने पति से पूछा कि तुम्हार नाम क्या, क्या तुम मुस्लिम हो. जब पति ने इनकार किया तो उसने गोली मार दी.

वहीं एक वीडियो में एक व्यक्ति कुर्सी पर खून से लथपथ पड़ा है. पास में पत्नी रो-बिलख रही है और स्थानीय लोगों से जान बचाने की गुहार लगा रही है. लोग उसे सांत्वना दे रहे हैं कि आप परेशान मत हों. दरअसल, हमले के बाद सबसे पहले स्थानीय लोग ही मौके पर पहुंचे. उन्होंने हालात देख तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों को ये जानकारी हुई.

गृहमंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर पहुंचे

फिलहाल गृहमंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर पहुंच चुके हैं और ताजा हालात की जानकारी ले रहे हैं. उनके साथ में एलजी मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला मौजूद हैं. गृहमंत्री अमित शाह अधिकारियों के साथ हाई लेवल बैठक कर रहे हैं. वहीं सुरक्षा एजेंसियां आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रही हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *