जम्मू कश्मीर के पहलगाम में बेगुनाह पर्यटकों की आतंकियों ने हत्या कर दी. सूत्रों के मुताबिक, इस हमले में 5-6 आतंकियों के शामिल होने की सूचना है. पुलवामा हमले के बाद ये दूसरे बड़े हमले के तौर पर देखा जा रहा है. इस घटना में एक स्थानीय, दो विदेशी सहित कुल 26 लोगों की हत्या कर दी गई.आतंकियों ने इस हमले में सिर्फ पुरुषों की हत्या की, महिलाओं और बच्चों को निशाना बनाया. इस हमले की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हो गईं. गृह मंत्री अमित शाह जम्मू कश्मीर पहुंचे. उन्होंने हाई लेवल मीटिंग की. साथ ही पीएम मोदी ने भी इस घटना की सूचना मिलने पर सऊदी अरब के दौरे की समय सीमा को कम कर दिया और दिल्ली वापस लौट आए.
जानते हैं दिल्ली से श्रीनगर तक पहलगाम हमले पर 10 बड़े अपडेट
- पहलगाम हमले के बाद पीएम मोदी और अमित शाह ने फोन पर बात की और स्थिति की जानकारी ली. पीएम मोदी उस समय सऊदी अरब में मौजूद थे.
- गृह मंत्री अमित शाह ने बिना देर किए श्रीनगर में उच्च स्तरीय मीटिंग की, जिसमें एलजी मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला भी मौजूद रहे.
- पहलगाम हमले की जानकारी मिलने के बाद पीएम मोदी अपने सऊदी अरब का दौरा बीच में छोड़कर दिल्ली वापस लौट आए.
- एयरपोर्ट पर ही उन्हें एनएसए चीफ डोभाल ने पहलगाम हमले को लेकर ब्रीफिंग दी. इस मीटिंग के समय विदेश सचिव और विदेश मंत्री एस. जयशंकर भी मौके पर मौजूद रहे.
- एनआईए की टीम पहलगाम पहुंच चुकी है और आतंकियों की ओर से अंजाम दिए गए इस हमले की जांच कर रही है.
- आज सीसीएस की हाई लेवल मीटिंग आयोजित की जाएगी, जिसमें पीएम मोदी शामिल होंगे और रक्षा मंत्रालय की बैठक की जा रही है.
- जांच एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक, आतंकियों ने हमले के पहले पूरे इलाके की रेकी की थी. इस हमले के अंजाम देने में लश्कर-ए-तैयबा के शामिल होने की सूचना है.
- हमले के समय दो पाकिस्तानी आतंकी भी शामिल थे, कुल 6 आतंकियों के मौके पर मौजूद होने की जानकारी मिली है.
- गृहमंत्री अमित शाह ने पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी और वो घायलों से अस्पताल में मुलाकात भी करेंगे.
- पहलगाम से अमरनाथ महज 32 किलोमीटर की दूरी पर है, ऐसे में आतंकियों ने हिंदुओं और पर्यटकों के बीच डर फैलाने के लिहाज से ये इस हमले को अंजाम दिया.
- आतंकियों के इस हमले में द रेसिस्टेंस फ्रंट के फाल्कन स्क्वॉड की अहम भूमिका है, जो मारो और भागो की नीति पर काम करती है और सोशल मीडिया के जरिए लोगों को अपने समूह में जोड़ती है.