मावल लोकसभा सीट पर उद्वव ठाकरे और एकनाथ शिंदे के वर्चश्व की लड़ाई, भिड़ेंगे दोनों के उम्मीदवार

महाराष्ट्र की मावल लोकसभा सीट काफी महत्तवपूर्ण सीटें में से एक है. यह संसदीय सीट साल 2008 में अस्तित्व में आई. पहला चुनाव साल 2009 में हुआ. इस सीट पर तीन आम चुनाव हो चुके हैं, और हर बार शिवसेना ने जीत दर्ज की है. साल 2019 के चुनाव में मावल लोकसभा से शरद पवार ने अपने पौत्र पार्थ पवार को उतारा था. पार्थ यह चुनाव 2 लाख 15 हजार 913 वोटों से हार गए थे. हालांकि उन्हें 5 लाख 4 हजार 750 वोट हासिल हुए थे. बीते दिनों महाराष्ट्र की राजनीति में आए बदलाव ने इस सीट के समीकरण को भी बदल दिया है.

मावल लोकसभा सीट पर शिवसेना और एनसीपी के बीच मुकाबला रहा है. दोनों ही पार्टियां टूट कर दो धड़ों में बट चुकी हैं. वर्तमान में यहां से शिवसेना के श्रीरंग बार्ने सांसद हैं. वह एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल हो गए हैं. चुनाव में बार्ने को भारतीय जनता पार्टी के साथ अजीत पवार की एनसीपी का साथ मिलेगा. दूसरी ओर उद्वव ठाकरे की शिवसेना ने संजोग वाघेरे पाटिल को टिकट देकर भरोसा जताया है. उन्हें शरद पवार की ‘एनसीपी शरद चन्द्र पवार’ और कांग्रेस पार्टी का समर्थन मिला हुआ है. इस सीट पर मुकाबला काफी रोचक रहने वाला है.

प्राकृतिक रूप से है बेहद सुंदर इलाका

मावल लोकसभा सीट रायगढ़ और पुणे जिले की 6 विधानसभाओं को मिलाकर बनाई गई है. प्राकृतिक रूप से यह इलाका बेहद सुंदर है. पुणे जिले की पश्चिम की ओर से शुरू होने वाला संसदीय क्षेत्र पहाड़ियों से घिरा हुआ है. कल-कल बहती कई नदियां इलाके की खूबसूरती को ओर बढ़ा देती हैं. नवी मुंबई से लगा पनवेल मावल संसदीय क्षेत्र की विधानसभा है. पनवेल को कोंकण प्रादेशिक क्षेत्र का प्रवेश द्वार कहा जाता है. यह सबसे ज्यादा घनी आबादी वाला शहर है. कर्जत विधानसभा भी मावल लोकसभा सीट का हिस्सा है. यह इलाका अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है. पहाड़ियां, जंगल, झीलें, नदियां और झरने इसकी सुंदरता को बेहद खास बनाते हैं.

मावल लोकसभा सीट पर शिवसेना और एनसीपी के बीच मुकाबला रहा है. दोनों ही पार्टियां टूट कर दो धड़ों में बट चुकी हैं. वर्तमान में यहां से शिवसेना के श्रीरंग बार्ने सांसद हैं. वह एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल हो गए हैं. चुनाव में बार्ने को भारतीय जनता पार्टी के साथ अजीत पवार की एनसीपी का साथ मिलेगा. दूसरी ओर उद्वव ठाकरे की शिवसेना ने संजोग वाघेरे पाटिल को टिकट देकर भरोसा जताया है. उन्हें शरद पवार की ‘एनसीपी शरद चन्द्र पवार’ और कांग्रेस पार्टी का समर्थन मिला हुआ है. इस सीट पर मुकाबला काफी रोचक रहने वाला है.

प्राकृतिक रूप से है बेहद सुंदर इलाका

मावल लोकसभा सीट रायगढ़ और पुणे जिले की 6 विधानसभाओं को मिलाकर बनाई गई है. प्राकृतिक रूप से यह इलाका बेहद सुंदर है. पुणे जिले की पश्चिम की ओर से शुरू होने वाला संसदीय क्षेत्र पहाड़ियों से घिरा हुआ है. कल-कल बहती कई नदियां इलाके की खूबसूरती को ओर बढ़ा देती हैं. नवी मुंबई से लगा पनवेल मावल संसदीय क्षेत्र की विधानसभा है. पनवेल को कोंकण प्रादेशिक क्षेत्र का प्रवेश द्वार कहा जाता है. यह सबसे ज्यादा घनी आबादी वाला शहर है. कर्जत विधानसभा भी मावल लोकसभा सीट का हिस्सा है. यह इलाका अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है. पहाड़ियां, जंगल, झीलें, नदियां और झरने इसकी सुंदरता को बेहद खास बनाते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *