पलवल : 31 मार्च की रात 12 बजे से दिल्ली से फरीदाबाद, पलवल, होडल और मथुरा के रास्ते आगरा तक का सफर 5% महंगा हो जाएगा। नैशनल हाइवे आथर्टी ऑफ इंडिया ने टोल की दरें बढ़ा दी हैं। दिल्ली-आगरा NHAI के परियोजना अधिकारी धीरज सिंह ने बताया कि नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।1 अप्रैल से गदपुरी टोल प्लाजा पार करने पर कार, जीप चालकों को अब 120 रुपये की जगह 125 रुपये देने होंगे। दोनों तरफ का टोल 180 की जगह 185 होगा। वहीं मासिक पास 4010 की जगह 4150 रुपये का होगा।
बस का किराया भी बढ़ा
हल्के मालवाहक या मिनी बस वालों को एक तरफ का 195 और दोनों तरफ के 290 रुपये देने होंगे। वहीं मासिक पास 6275 की जगह 6500 रुपये का होगा। बस और ट्रक के लिए एक तरफ का किराया 385 से बढ़ाकर 400 कर दिया है।
20 किलोमीटर के दायरे में रहने वालों पर पड़ेगा असर
गदपुरी टोल पर रेट बढ़ने से अब 20 किलोमीटर के दायरे में रहने वालों पर भी असर पड़ेगा। मासिक पास के लिए 340 की जगह 350 रुपये देने होंगे। गदपुरी व होडल टोल प्लाजा से आने-जाने में 35 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। दोनों टोल पर बसों को मासिक पास में पहले की तुलना में 924 रुपये ज्यादा देने होंगे।
देखें नए टोल रेट क्या![]()
गदपुरी प्लाजा पर निर्धारित टोल दर (रुपये में)
कार, जीप या हल्के वाहन- 125
हल्का मालवाहक या मिनी बस- 195
बस, ट्रक दो एक्सल- 400
मल्टी एक्सएल वाहन- 615
सात या अधिक पहिये वाले- 780
होडल करमन टोल प्लाजा पर निर्धारित टोल दर (रुपये में)
कार, जीप या हल्के वाहन- 95
हल्का मालवाहक या मिनी बस – 155
बस, ट्रक दो एक्सल- 325
भारी निर्माण मशीनरी (एचसीएम)
मल्टी एक्सएल वाहन- 510
सात या अधिक पहिये वाले- 620