हाथ जोड़कर जेल से बाहर निकला एल्विश यादव, आखिरकार हो ही गई रिहाई

नोएडा: यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी-2 विनर एल्विश यादव को गौतमबुद्ध नगर जिला न्यायालय से जमानत मिलने के बाद दोपहर गुरुग्राम की एक अदालत ने भी उसको जमानत दे दी है। शनिवार दोपहर गुरुग्राम की एक अदालत ने उन्हें यूट्यूबर मैक्सटर्न उर्फ सागर के साथ मारपीट के मामले में जमानत दे दी है। एल्विश यादव को 50 हजार के बांड पर जमानत मिली है।

दरअसल, हरियाणा के गुरुग्राम पुलिस ने ग्रेटर नोएडा की कोर्ट में एल्विश की प्रॉडक्शन वारंट की अर्जी लगाई थी जो कोर्ट ने मंजूर कर दी थी। गुरुग्राम के सेक्टर-53 में एल्विश के खिलाफ मारपीट के मामले में केस दर्ज हुआ था।इसी मामले में कोर्ट ने गुरुग्राम पुलिस को प्रॉडक्शन वारंट में पूछताछ की इजाजत दी थी। इसके बाद शनिवार की सुबह ग्रेटर नोएडा जेल प्रशासन एल्विश को हरियाणा के गुरुग्राम कोर्ट में पेश करने के लिए साथ ले गई थी। गुरुग्राम पुलिस के बी वारंट लगाने की वजह से एल्विश को एक रात और लुक्सर जेल की हवा खानी पड़ी थी।इससे पहले एल्विश यादव को शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित जिला न्यायालय से रेव पार्टियों में सांपों के जहर के सप्लाई करने के आरोप में शुक्रवार को जमानत मिल चुकी थी। जिला न्यायालय ने 50-50 हजार रुपये के दो निजी मुचलके पर उन्हें जमानत दी थी। पूर्व में तीन बार उसकी सुनवाई टल चुकी थी। हड़ताल के चलते जमानत अर्जी पर तीन बार सुनवाई नहीं हो पाई थी। सोमवार से ही एल्विश की जमानत अर्जी पर सुनवाई टल रही थी।बता दें, कि एल्विश यादव और सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न के बीच में जो मारपीट का मामला सामने आया था। इस मामले में दोनों ने मिलकर सुलहनामा कर लिया था। दोनों ने आपसी झगड़ा सुलझा लिया था। उनकी दोस्ती हो गई। दोनों ने एक साथ इंस्टाग्राम पर लाइव आकर बताया था कि अब उनके बीच सब कुछ ठीक है। दोनों ने कहा था कि उनके बीच कोई झगड़ा या दुश्मनी नहीं है। वहीं सागर ठाकुर ने बताया था कि वह गलतफहमी का शिकार हो गए थे। किसी के बहकावे में आकर सब किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *