नवी मुंबई-: नेरुल सेक्टर 6 में इंपीरियल बिल्डर के मालिक सावजी भाई गोकर मंजेरी को बाइक सवार दो लोगो ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में नवी मुंबई पुलिस ने बिहार से तीन शूटरो को गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार को पत्रकार परिषद के दौरान पुलिस आयुक्त ने यह जानकारी दी है।
बेलापुर के रहने वाले 50 वर्षीय सावजी पटेल इंपीरियल बिल्डर्स के नाम से प्रॉपर्टी का कारोबार करते थे। बुधवार को किसी काम के सिलसिले में नेरुल के अंबिका दर्शन सोसायटी में गए थे, करीब पांच बजे के आसपास वे अपनी हौंडा सिटी कार (MH 43BN 7429) से जब वापस जाने लगे तो मोटरसाइकिल पर आए दो अज्ञात लोगो ने पटेल पर ताबड़तोड़ चार गोलियां चलाईं जिसमे उनकी मौत हो गई थी।सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद सबसे पहले मोटरसाइकिल बरामद किया गया उसके बाद आरोपियों का सुराग लगा। इसके आधार पर पुलिस उनकी तलाश करते हुए बिहार के खगरिया में जा पहुंची और तीन शूटरो को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जानकारी दिया कि यह हत्या बदले की भावना से की गई थी, चूंकि गुजरात निवासी मेहेक जयराम भाई नारियां (28) को जब गिरफ्तार किया गया तो उसने बताया कि बचूभाई धना पटणी का खून वर्ष 1998 में मृतक ने कर दी थी। उसके बाद मृतक ने वर्ष 2022 में उसके परिजनों से गांव में जाकर मारपीट किया था। इसी का बदला लेने के उद्देश्य से बिहार राज्य से 3 शूटरों को बुलाकर बिल्डर की हत्या करवा दिया।पुलिस इस हत्या के मामले में मेहेक जयराम भाई नारिया सहित शूटर कौशल कुमार विजेंद्र यादव (18) गौरव कुमार विकास यादव (24) सोनू कुमार विजेंद्र यादव (23) को गिरफ्तार कर लिया गया है। इन आरोपियों से गहन पूँछतांछ कर रही है