PNB ग्राहक ध्यान दें! बैंक ने बढ़ा दिए ये अहम चार्जेस, फटाफट चेक करें डिटेल

PNB hike RTGS-NEFT charges: अगर आप पंजाब नेशनल बैंक यानी पीएनबी (PNB) के ग्राहक हैं तो आपके लिए बेहद जरूरी खबर है। बैंक ने NEFT (नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर), RTGS  (रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट) समेत शुल्क में बढ़ोतरी की है। यह बढ़ोतरी 20 मई, 2022 से प्रभावी हैं। PNB  ने नैशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस (एनएसीएच) ई-मैनडेट चार्जेज को भी रिवाइज्ड किया है।

RTGS (रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट) एक ऐसा सिस्टम है, जिससे ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं। NEFT के विपरीत RTGS के तहत फंड ट्रांसफर के निर्देश व्यक्तिगत रूप से ऑर्डर के आधार पर किए जाते हैं और उसी समय पैसा ट्रान्सफर हो जाता है। अब तक, RTGS भारत में फंड ट्रांसफर का सबसे तेज़ और सबसे सुरक्षित इंस्ट्रूमेंट है। ऑफलाइन लेनदेन के लिए RTGS का शुल्क 24.50 रुपये और ऑनलाइन लेनदेन के लिए 24 रुपये कर दिया गया है। इससे पहले ब्रांच लेवल पर लेनदेन में ऑफलाइन के लिए आरटीजीएस के लिए शुल्क 20 रुपये था। 5 लाख और उससे अधिक राशि के लिए आरटीजीएस शुल्क बढ़ाकर 49.50 रुपये कर दिया गया है, जो पहले 40 रुपये था। इसके अलावा इसी राशि के लिए ऑनलाइन शुल्क 49 रुपये कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *