दिल्ली से मेरठ तक का सफर नमो भारत ट्रेन से करने वालों के लिए एक जरूरी खबर है. अब नमो भारत ट्रेन दिल्ली के न्यू अशोक नगर और आनंद विहार स्टेशन पर देरी से चलेगी. पहले यहां से एक ट्रेन निकलने के बाद दूसरी ट्रेन 15 मिनट में जाती थी, लेकिन अब यह टाइम बढ़ाकर दोगुना कर दिया गया है. अब यह समय 30 मिनट हो गया है. अब न्यू अशोक नगर और आनंद विहार स्टेशन पर एक नमो भारत ट्रेन के निकलने के बाद अगली ट्रेन यहां से 30 मिनट बाद जाएगी. ये जो बदलाव किया गया है, इससे उन यात्रियों की परेशानी बढ़ेगी जो दिल्ली से मेरठ तक का सफर नमो भारत ट्रेन से तय करते हैं. ट्रेन के लिए दोनों स्टेशनों पर यात्रियों को दोगुना इंतजार करना होगा.
एनसीआरटीसी ने क्या कहा?
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) के अधिकारियों ने की ओर से कहा गया कि रखरखाव के काम के चलते न्यू अशोक नगर और आनंद विहार स्टेशन पर नमो भारत ट्रेनों के परिचालन का अंतराल बढ़ाया गया है. जब तक अगला आदेश नहीं आ जाता यही स्थिति रहने वाली है. हालांकि साहिबाबाद से मेरठ के बीच नमो भारत का परिचालन पहले की तरह ही रहने वाला है. साहिबाबाद से मेरठ साउथ तक सेवाएं पहले की तरह हर 15 मिनट में चलती रहेंगी.
दोनों स्टेशनों से इसी साल शुरू हुआ ट्रेन का परिचालन
बता दें कि न्यू अशोक नगर और आनंद विहार स्टेशन पर इसी साल पांच जून को नमो भारत का परिचालन शुरु किया गया. एनसीआरटीसी के अधिकारियों की और से ये साफ नहीं किया गया कि न्यू अशोक नगर और आनंद विहार स्टेशन पर कैसा रखरखाव का काम किया जा रहा है. नमो भारत को लेकर अशोक नगर और आनंद विहार स्टेशन पर ये जो बदलाव किया गया है, उसके कराण लोगों असुविधा अवश्य होगी.
प्रशासन की ओर से यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद जताया गया है. साथ ही जल्द से जल्द सेवाएं सामान्य करने की बात कही गई है.