पनवेल: “पनवेल से एक सकारात्मक खबर सामने आई है, जहां दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से यातायात पुलिस ने एक अनोखी पहल की है। पनवेल यातायात पुलिस ने शिवशंभो नाका नो एंट्री पॉइंट से शहीद भोसले पेट्रोल पंप की ओर जाने वाली सड़क पर खुद गड्ढे भरने का काम किया।”
“सड़क पर बने गड्ढे आए दिन दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं। इन्हें भरकर न केवल यातायात को नियंत्रित किया जा सकेगा, बल्कि भविष्य में हादसों को भी टाला जा सकेगा। इस प्रयास की सराहना वाहन चालकों और स्थानीय नागरिकों द्वारा खुले दिल से की जा रही है।”
“यातायात डीसीपी काकडे और उनकी टीम भी यातायात व्यवस्था सुधारने में निरंतर बेहतरीन कार्य कर रही है। चाहे ट्रैफिक कंट्रोल हो या सड़क सुरक्षा से जुड़े अन्य पहल, उनकी टीम हर समय मुस्तैदी से काम कर रही है।”
“पनवेल यातायात पुलिस की यह पहल न सिर्फ अनुकरणीय है, बल्कि पूरे समाज के लिए एक प्रेरणा भी है।”