दहिसर स्थित नॉर्दर्न हाइट्स सोसायटी में नवकार महामंत्र जाप का किया आयोजन 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नवकार महामंत्र जाप के आह्वान से प्रेरणा लेते हुए, दहिसर की एक प्रीमियम सोसायटी, पानी विना मा लोहो नॉर्दर्न हाइट्स के अध्यक्ष सचिव और मेंबर्स द्वारा सोसायटी के प्रांगण में एक दिव्य और भव्य जाप का कार्यक्रम आयोजित किया।

श्रेयस कोठारी और विशाल शाह प्रमुख दानदाता के रूप में आगे आए। उनकी धर्मपत्नी नूतन कोठारी, कलगी शाह एवं सांस्कृतिक दल प्रमुख पायल पटेल के नेतृत्व में संगीतमय वातावरण में 108 नवकार मंत्र का सफल आयोजन किया गया। एक ही दिन में 15 से अधिक दानदाता अपनी इच्छानुसार योगदान देने के लिए आगे आए और 350 से अधिक निवासियों के साथ नवकार महामंत्र का जाप कर नॉर्दर्न हाइट्स की भूमि को पवित्र करने में भाग लिया।

इस विशेष कार्यक्रम में विशाल शाह, कलगी शाह, पायल पटेल, कल्पेश पटेल, जीनल बेचरा, हितेश बेचरा, नूतन कोठारी, श्रेयस कोठारी, स्वप्ना मलिक, सुरभि मलिक, दिनेश मिश्रा
के साथ और कई सारे भक्तगण उपस्थति रहकर कार्य्रक्रम का लाभ उठाया। इस कार्यक्रम में १०८ मंत्र का जाप सुनकर सारे भक्तगण मंत्र मुग्ध हो गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *