दावत खाने गए थे, पहुंच गए अस्पताल… 50 लोग एक साथ बीमार, मरीजों को देख डॉक्टर हैरान!

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के ठाकुरद्वारा कोतवाली इलाके के गांव फरीदनगर में शादी के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. शादी में पहुंचे तमाम लोगों की खाना खाने के बाद तबीयत खराब हो गई. जानकारी के मुताबिक, खाना खाने के 2 घंटे बाद तमाम लोगों की तबीयत बिगड़ गई. खाना खाने की वजह से बीमार हुए लोगों को ठाकुरद्वारा और उत्तराखंड के काशीपुर के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां पर लोगों का उपचार अस्पतालों में डॉक्टरों के द्वारा किया जा रहा है.

शादी के कार्यक्रम में खाना खाने से बीमार हुए व्यक्ति से जब जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि करीब 350 लोगों के ने खाना खाया था. जिसमें से 85% लोग खाना खाने के 2 घंटे बाद बीमार हो गए थे. सबको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एसडीम ठाकुरद्वारा के अनुसार, लगभग 40 से 50 लोगों के बीमार होने की जानकारी मिली थी. सब लोगों का उपचार कर दिया गया है. सब पूरी तरह से स्वस्थ हैं.

बारात में खाना खाने के बाद बिगड़ी तबीयत

बीमार हुए लोगों से जब जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि करीब 350 लोग पहुंचे थे. जिसमें से 85% लोग बीमार हुए. फूड प्वाइजन से बीमार हुए लोगों का इलाज अलग-अलग स्थान पर डॉक्टरों के द्वारा किया जा रहा है. ठाकुरद्वारा के पूर्व ब्लाक प्रमुख एजाज ने जानकारी देते हुए कहा कि हमारे गांव में राजपाल जी हैं. उनके बेटे की शादी शी. सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था. लोगों ने तीन से चार बजे खाना खाया था. 6 बजे के करीब अचानक लोगों की तबीयत बिगड़ना शुरू हो गई थी. तबीयत खराब होने की वजह से लोगों को उपचार के लिए अस्पताल लेकर जाया गया. इलाज के बाद लोगों की हालत ठीक है.

50 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती

एसडीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ लोगों के बीमार होने की सूचना मिली थी. मौके पर पुलिस टीम और प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे थे. जानकारी करने पर सामने आया कि 50 से अधिक लोगों की तबीयत खराब हुई थी. जिनके द्वारा उपचार करवा लिया गया है. सब स्वस्थ हैं. लोगों के बीमार होने को लेकर तमाम तथ्य जुटाए गए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *