मुंबई : महाराष्ट्र के ठाणे शहर में मंगलवार सुबह एक मॉल में आग लग गई। आग में वहां स्थित दो दुकानें जलकर खाक हो गईं। ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि घटना में कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि यहां घोडबंदर रोड पर स्थित मॉल की पहली मंजिल पर सुबह करीब आठ बजे आग लगी। अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद स्थानीय अग्निशमन कर्मी एवं क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के सदस्य मौके पर पहुंचे और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।अधिकारी के अनुसार, जूते की एक दुकान और उसके समीप स्थित एक अन्य दुकान पूरी तरह जल गईं। अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।
घोड़बंदर रोड पर मॉल
जिस हाइपर सिटी मॉल में आग लगी, यह घोड़बंदर रोड पर कासरवडावली के पास है। पुलिस ने बताया कि मॉल के सेकंड फ्लोर पर शूज की दो दुकानें पूरी तरह से जल गई हैं। ये प्यूमा शूज के फैक्ट्री आउटलेट हैं।
दूर-दूर तक नजर आया धुएं का गुबार
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आया है कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है। यह शॉर्ट सर्किट भी जूते की दुकान से ही हुआ। धीरे-धीरे यह आग आस-पास के स्टोर्स में फैलने लगी। इसे बुझाने का काम शुरू किया गया। आग इतनी भयंकर थी कि धुएं का गुबार काफी दूर तक नजर आया।
हो सकता था बड़ा हादसा
गलीमत थी कि आग सुबह के समय लगी, मॉल में उस समय बहुत कम लोग थे इसलिए कोई हताहत नहीं हुआ है, सिर्फ माल का नुकसान हुआ है। आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई थी। तीन दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू किया। आपदा प्रबंधन विभाग के कर्मचारी और पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं।