मुंबई में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां के मुलुंड इलाके में तंदूरी चिकन के पैसे को लेकर एक युवक की हत्या कर दी गई. वारदात में एक युवक घायल हुआ है. पुलिस ने घटना में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतक युवक की पहचान अक्षय नार्वेकर के रूप में हुई है. वह महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय में कांस्टेबल के पद पर कार्यरत था.
युवक की हत्या महज 200 रुपए के विवाद में हुई है. पुलिस को घटना की जानकारी तब हुई जब स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी दी. पुलिस को सूचना मिली कि दो युवक अक्षय और उसका दोस्त आकाश साबले खून से लथपथ पड़े हैं. पुलिस ने बताया कि दोनों को ज्यूपिटर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने अक्षय को मृत घोषित कर दिया जबकि आकाश की हालत अभी भी गंभीर है और उसका इलाज चल रहा है.
तंदूरी चिकन के 200 रुपयों को लेकर हुआ विवाद
पुलिस के अनुसार, अक्षय और उसका दोस्त आकाश रविवार दोपहर को तंदूरी चिकन खरीदने के लिए ठाणे के किसान नगर इलाके में एक रेस्तरां में गए थे. तन्दूरी चिकन लेने के बाद रेस्टोरेंट के कैशियर ने उन्हें 200 रुपये का बिल दिया. उनके पास कैश पेमेंट नहीं था. उन्होंने बिल भुगतान के लिए डेबिट/क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने को कहा. दुकान पर स्वाइप करने की मशीन नहीं थी इसलिए कैशियर ने उन्हें नकद भुगतान करने के लिए ही कहा. इस बात पर दोनों के बीच बहस हो गई.
लोहे की रोड़ और चाकू से किया हमला
बाद में अक्षय ने गूगल पे के जरिए 200 रुपये का भुगतान कर दिया. लेकिन कैशियर ने खाते में पेमेंट न आने की बात कही. इस बात पर फिर से दोनों के बीच विवाद हो गया. इस दौरान अक्षय और उसके दोस्त ने रेस्तरां बंद करने की धमकी दे डाली. तभी दुकानदार के 3-4 साथी वहां आ गए. बहस बढ़ने पर आरोपियों ने उन पर लोहे की छड़े और चाकू से हमला कर दिया. हमले में दोनों बुरी तरह घायल हो गए.मुलुंड पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ हत्या, साजिश और हत्या के प्रयास की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.