मुंबई: कोंकण और सेंट्रल रेलवे ने मुंबई से कोंकण रूट पर 36 विशेष वातानुकूलित एक्सप्रेस ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। इससे कोंकणवासियों को गर्मी की छुट्टियों में ट्रेन की यात्रा सुखद हो जाएगी। ट्रेन में 15 तृतीय वातानुकूलित कोच और 2 जनरेटर कार सहित कुल 17 कोच होंगे। इसके साथ ही मुंबई और दानापुर के बीच दो स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जाएंगी।
कब से होगी शुरू?
ट्रेन संख्या 01017 एसी स्पेशल ट्रेन 26 अप्रैल से 2 जून तक प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार, रविवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रात 10.15 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 9.50 बजे थिविम पहुंचेगी। (18 राउंड)वापसी की यात्रा?
ट्रेन संख्या 01018 27 अप्रैल से 5 जून तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शनिवार को शाम 4.35 बजे थिवी से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 03.45 बजे एलटीटी पहुंचेगी। (18 राउंड)
ऐसे हैं पड़ाव
ठाणे, पनवेल, रोहा, माणगांव, वीर, खेड़, चिपलून, सावर्डा, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, आडवली, विलवडे, राजापुर, वैभववाड़ी रोड, कणकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल और सावंतवाड़ी रोड
एलटीटी से दानापुर स्पेशल
ट्रेन संख्या 01011/2 एलटीटी-दानापुर स्पेशल एक्सप्रेस शुक्रवार को सुबह 10.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम 7 बजे दानापुर पहुंचेगी। इस ट्रेन के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए सेंट्रल रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर संपर्क कर सकते हैं।