दिल्ली : आग लगी तो बचने को बाथरूम की तरफ भागीं दो बहनें, लेकिन वहां भी पहुंच गईं लपटें… यह वाकया रुला देगा

नई दिल्ली : दिल्ली के सदर बाजार इलाके में मंगलवार दोपहर एक आलीशान कोठी में आग लग गई। यह कोठी मशहूर मीट एक्सपोर्ट के जरिये अंतरराष्ट्रीय कारोबारी की थी। कोठी में जब आग लगी तो कारोबारी की दोनों बेटियां पहली मंजिल पर थीं। सालिम के दोनों बेटे उस समय घर में मौजूद नहीं थे। आग लगते ही गुलिस्तां और नौकर बाहर निकल गए। दोनों बच्चियां पहली मंजिल पर फंस गई थीं। आग की लपटें से धुआं पूरे घर में भर रहा था। ऐसे में सांस लेना मुश्किल होता जा रहा था। माना जा रहा है कि आग से बचने के लिए दोनों बच्चियां बाथरूम की तरफ भागी होंगी। दमकल कर्मी जब पहुंचे तो दोनों बच्चियां बाथरूम में बेहोश पड़ी थीं। अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मरने वालों में बड़ी बहन 15 साल की गुलआशना और छोटी 13 साल की अनाया हैं।

घटना के समय दुबई में थे कारोबारी

मीट कारोबारी हाजी मोहम्मद सालिम कारोबार के सिलसिले में दुबई में थे। सालिम के भाई हाजी मोहम्मद नासिर मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी के विधायक हैं। खबर मिलते ही वह भी दिल्ली पहुंच गए। अंदेशा है कि AC में हुए शॉर्ट सर्किट के बाद घर में बने थिएटर में आग लगी, जो पूरे घर में फैल गई। आग की सूचना मिलते ही सदर बाजार थाने की पुलिस और 4 दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग बुझाने के दौरान दमकलकर्मी मास्क लगाकर जैसे तैसे अंदर पहुंचे। बाद में पहली मंजिल पर बाथरूम के अंदर दोनों बच्चियां बेहोश हालत में मिलीं। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

कोठी में ग्राउंड फ्लोर पर बना है थिएटर

हादसा मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे कुरैश नगर के चमेलियान रोड पर हुआ। करीब 750 गज जमीन में बनी आलीशान कोठी के अंदर कारोबारी का परिवार और नौकर भी रहते हैं। सालिम का कई देशों में मीट एक्सपोर्ट का कारोबार है। इनके परिवार में पत्नी गुलिस्तां कुरैशी के अलावा बेटा शारिक, खिज़्र, दो बेटी गुलआशना और अनाया थे। घर में पत्नी और बच्चे मौजूद थे। जब ग्राउंड फ्लोर पर बने थिएटर से धुआं उठा तो गुलिस्तां, गार्ड, ड्राइवर और घर में काम करने वाले दो नौकर थे। सालिम के दोनों बेटे उस समय घर में मौजूद नहीं थे। बेटियां पहली मंजिल के कमरे में थीं। आग लगते ही गुलिस्तां और नौकर बाहर निकल गए। दोनों बच्चियां पहली मंजिल पर फंस गई थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *