लखनऊ: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भारतीय जनता पार्टी में उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया अंतिम दौर में पहुंच गई है। ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है। इसी को लेकर दिल्ली में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव कमेटी की बैठक भी गुरुवार रात करीब 11 बजे शुरू हुई। इस बैठक में पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ समेत बीजेपी के कई शीर्ष नेता शामिल है। सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आ रही है। सूत्रों की माने तो वाराणसी लोकसभा सीट से पीएम नरेंद्र मोदी का नाम बिल्कुल फाइनल है। पीएम मोदी तीसरी बार वाराणसी से बीजेपी के सिंबल पर चुनाव लड़ेंगे।
इसके साथ ही गुजरात की गांधी नगर लोकसभा सीट से गृहमंत्री अमित शाह चुनाव लड़ सकते हैं। केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक के बाद जिनका टिकट फाइनल माना जा रहा है। उसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का नाम भी शामिल है। नागपुर से नितिन गडकरी बीजेपी उम्मीदवार हो सकते हैं। इसके अलावा पूर्वी मुम्बई से पीयूष गोयल, सम्भवपुर सीट से धर्मेंद्र प्रधान, हमीरपुर लोकसभा सीट से अनुराग ठाकुर का टिकट तय माना जा रहा है।इसके साथ ही यूपी की अमेठी सीट से इस बार फिर बीजेपी स्मृति ईरानी को टिकट दे सकती है, क्योंकि 2019 लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को करीब 50 हजार वोटों से हराया था।
वहीं, बिहार की बेगूसराय सीट से गिरिराज सिंह बीजेपी कैंडिडेट हो सकते हैं, जबकि आरा सीट से आरके सिंह, भावनगर सीट से मनसुख माडविया, जोधपुर लोकसभा सीट से गजेन्द्र सिंह शेखावत, अरुणाचल पश्चिम सीट से किरण रिज्जू और सिकंदराबाद सीट जी. के. रेड्डी बीजेपी उम्मीदवार हो सकते हैं। साथ ही भिवानी सीट से भूपेन्द्र यादव, गुरुग्राम से रॉव इंद्रजीत सिंह, मिर्ज़ापुर सीट से अनुप्रिया पटेल, मुज्जफरनगर से संजीव बालियान और आगरा से डॉ. एस पी सिंह बघेल चुनावी मैदान में बीजेपी के टिकट पर दावा ठोक सकते हैं। मोहनलालगंज से कौशल किशोर, डिब्रूगढ़ से सर्वानंद सोनेवाल, बंदायू से बीएल वर्मा और धारवाड़ सीट प्रह्लाद जोशी बीजेपी उम्मीदवार हो सकते हैं। फिलहाल अभी यह नाम तय माने जा रहे हैं, लेकिन आधिकारिक सूची जारी होना बाकी है।
ये नाम शामिल हैं
- वाराणसी- नरेन्द्र मोदी
- गांधी नगर – अमित शाह
- नागपुर- नितिन गड़करी
- पूर्वी मुम्बई- पीयूष गोयल
- सम्भवपुर- धर्मेन्द्र प्रधान
- हमीरपुर- अनुराग ठाकुर
- अमेठी – स्मृति इरानी
- बेगूसराय- गिरिराज सिंह
- आरा- आर के सिंह
- भावनगर – मनसुख माडविया
- जोधपुर- गजेन्द्र सिंह शेखावत
- अरुणाचल पश्चिम – किरण रिज्जू
- सिकंदराबाद- जी के रेड्डी
- भिवानी- भूपेन्द्र यादव
- गुरुग्राम- रॉव इंद्रजीत सिंह
- मिर्ज़ापुर- अनुप्रिया पटेल
- मुज्जफरनगर – संजीव बालियान
- आगरा- डॉ एस पी सिंह बघेल
- मोहनलालगंज- कौशल किशोर
- डिब्रूगढ़- सर्वानंद सोनेवाल
- बंदायू- बी एल वर्मा
- धारवाड़- प्रह्लाद जोशी