मुंबई: वित्तीय वर्ष 2023-24 समाप्त होने में सिर्फ एक महीने का समय बचा है, लेकिन बीएमसी प्रॉपर्टी टैक्स का सिर्फ 18 प्रतिशत रकम ही अब तक वसूल पाई है। बीएमसी के सामने अगले एक महीने में 3700 करोड़ रुपये प्रॉपर्टी टैक्स वसूलने की चुनौती है। बीएमसी ने मौजूदा आर्थिक वर्ष में 4500 करोड़ रुपये प्रॉपर्टी टैक्स वसूलने का टार्गेट रखा है। बता दें कि बीएमसी ने पिछले एक साल में मुंबईकरों को प्रॉपर्टी टैक्स ही नहीं भेजा है। अब भेजा जा रहा है।
बीएमसी के प्रस्ताव को राज्य सरकार ने रोका
बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि प्रॉपर्टी टैक्स का बिल साल में दो बार भेजा जाता है, लेकिन रेडी रेकनर की दर पर प्रॉपर्टी टैक्स बढ़ाने के बीएमसी के प्रस्ताव को राज्य सरकार ने रोक दिया, जिसके कारण बीएमसी को नए सिरे से प्रॉपर्टी टैक्स का बिल बनाना पड़ा, जिससे बिल भेजने में देरी हुई। बीएमसी ने आर्थिक वर्ष 2023-24 में 4500 करोड़ रुपये प्रॉपर्टी टैक्स से कमाई होने का लक्ष्य रखा था, लेकिन अभी तक सिर्फ 800 करोड़ रुपये ही खजाने में जमा हुए हैं। प्रशासन ने प्रॉपर्टी टैक्स की वसूली के लिए जागरूकता अभियान और अन्य तरीके अपनाने पर जोर दिया है। लोगों को जल्द से जल्द प्रॉपर्टी टैक्स जमा करने की अपील की जाएगी। 31 मार्च तक 3700 करोड़ रुपये वसूलने का टारगेट है।
2015 से नहीं बढ़ा है प्रॉपर्टी टैक्स
नियमानुसार हर 5 साल में रेडी रेकनर की दर से प्रॉपर्टी टैक्स बढ़ाया जाना चाहिए। मुंबई में आख़िरी बार वर्ष 2015 में प्रॉपर्टी टैक्स में बढ़ोतरी हुई थी। कोरोना काल के समय वर्ष 2020 में रेडी रेकनर की दर से टैक्स में बढ़ोत्तरी किया जाना था। लेकिन सरकार ने अनुमति नहीं दी थी।
बीएमसी ने बताया, ऐसे भरें प्रॉपर्टी टैक्स
बीएमसी ने वर्ष 2023-24 का प्रॉपर्टी टैक्स भरने के लिए ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध कराई है। प्रशासन ने नागरिकों से https://ptaxportal.mcgm.gov.in/CitizenPortal/ पोर्टल पर प्रॉपर्टी टैक्स भरने की अपील की है। लोगों को ईमेल, एसएमएस और व्हाट्सएप चैटबॉट के जरिए भी लिंक भेजा रहा है। संपत्ति कर का ऑनलाइन भुगतान करने के लिए बीबीपीएस पद्धति उपलब्ध है। इसी प्रकार, मोबाइल ऐप और आईओएस के लिए mybmc 24×7 ऐप्लिकेशन डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही सभी 25 वॉर्डों में नागरिक सुविधा केंद्र पर सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक बिल भरने की ऑफलाइन सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।