लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को 400 नई बसों को हरी झंडी दिखाई। अब 1.50 लाख जनसेवा केंद्रों (CSC) पर परिवहन विभाग (RTO) की 49 से ज्यादा सेवाओं का लाभ उठाया जा सकेगा। सीएम योगी ने इन सेवाओं की भी शुरुआत की। गोमतीनगर के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि परिवहन निगम और नगर विकास विभाग चाहे तो तीन लाख से ज्यादा नौकरियां दी जा सकतीं हैं।
उन्होंने कहा कि गांव-गांव बस चलाकर इलाकों को जोड़ने के साथ लोगों को नौकरी से भी जोड़ा जा सकता है। इसमें निजी क्षेत्रों की भी भागीदारी होनी चाहिए, उनके साथ ही प्रतिस्पर्धा करें। सीएम योगी ने 8 डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस, 16 इलेक्ट्रिक बस, 1 रेट्रोफिट इलेक्ट्रिक बस, 10 सीएनजी बस, दो एसी बस, 20 टाटा बस, 43 आशयर सहित 400 बीएस-सिक्स बसों और सड़क सुरक्षा के लिए 11 इंटरसेप्टर को हरी झंडी दिखाई।
परिवहन निगम की सेवाओं की तारीफ
सीएम ने कोरोनाकाल और महाकुंभ के दौरान परिवहन निगम की सेवाओं की तारीफ की। इस मौके पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, विशेष सचिव पीके सिंह, परिवहन आयुक्त बीएन सिंह, परिवहन निगम के एमडी मासूम अली सरवर मौजूद रहे। रोड-सेफ्टी के लिए प्रदेश के संवदेशनशील मार्गों पर 70 नए इंटरसेप्टर वाहनों की तैनाती होगी। IIT खड़गपुर के साथ MoU। हॉटस्पॉट की पहचान, स्पीड-मैनेजमेंट, सुरक्षित कॉरिडोर और प्रवर्तन आधारित सुधार पर काम होगा ।