उद्घाटन: कोपरगांव में साई संजीवनी मोटर्स का ईशर सर्विस सेंटर शुरू
कोपरगांव में आज साई संजीवनी मोटर्स के ईशर सेवा केंद्र का भव्य उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर पूज्य रमेशगिरजी महाराज (मठाधिपति, राष्ट्रपति जनार्दन स्वामी महाराज आश्रम, कोपरगांव) तथा बिपीनदादा कोल्हे साहेब (अध्यक्ष, संजीवनी इंडस्ट्रीज ग्रुप) की गरिमामयी उपस्थिति रही।
कलश पूजन का कार्य मा. अमितदादा कोल्हे और डॉ. मनालीताई कोल्हे द्वारा संपन्न हुआ। यह केंद्र कोपरगांव तालुका का पहला अत्याधुनिक सेवा केंद्र है, तथा नगर जिले में तीसरे स्थान पर स्थापित ऐसा केंद्र है।
यह ईशर सेवा केंद्र नगर-मनमाड राजमार्ग पर स्थित है, जो इसे भौगोलिक दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण बनाता है।
इस अवसर पर कई प्रमुख गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे, जिनमें श्री सुमिताभैया कोल्हे, श्री विजयजी नायडू, श्री वीरेन्द्रजी अग्रवाल, इंजी. योगेश कुलकर्णी, आर्किटेक्ट नितिन आप्टे, तथा ईशर कंपनी के तुषार जगताप प्रमुख थे।
साई संजीवनी मोटर्स को इस नए और उन्नत सेवा केंद्र की शुरुआत पर ढेर सारी शुभकामनाएं!





