दिल्ली: BJP के संकल्प पत्र का दूसरा भाग कल होगा जारी, युवाओं पर होगा फोकस

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस से लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी एड़ी चोटी का जोर लगा रही है. एक एक तरफ आम आदमी पार्टी चौथी बार सत्ता पर काबिज होने की पुरजोर कोशिश कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस और बीजेपी अपने सियासी वनवास को किसी भी हाल में खत्म करने की जुगत में हैं. जनता को लुभाने के लिए तीनों ही पार्टियां लोक लुभावन वादे कर रहा हैं. इस बीच खबर है कि बीजेपी मंगलवार 21 जनवरी को पार्टी के संकल्प पत्र का दूसरा भाग जारी करेगी.

मंगलवार को सुबह 11 बजे पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर बीजेपी का संकल्प पत्र पार्ट 2 जारी करेंगे. बताया जा रह है कि इस संकल्प पत्र में युवाओं पर होगा फोकस, साथ ही छात्रों के लिए भी कई घोषणाएं हो सकती है. युवाओं के लिए बीजेपी के संकल्प पत्र में कॉलेज शिक्षा के लिए लोन की गारंटी देने का भी वादा किया जा सकता है.

युवाओं पर बीजेपी का फोकस

वहीं पार्टी राजधानी में 200 नए स्कूल और 10 नए बड़े कॉलेज खोलने का भी वादा कर सकती है. इसके साथ ही दिल्ली की बसों और मेट्रों में रियायत और रोजगार के साधनों की भी घोषणाएंकीजासकतीहै. पार्टी इस चुनाव में युवाओं को काफी तवज्जो दे रही है. दिल्ली की सत्ता पर काबिज होने के लिए युवा निर्णायक भूमिका निभाते हैं. ऐसे में बीजेपी इन्हें साधने की पूरी कोशिश में है.

संपल्प पत्र के पहले भाग में महिलाओं को सुविधाएं

इससे पहले बीते शुक्रवार (17 जनवरी) को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी का पहला संकल्प पत्र जारी किया था. जिसमें महिलाओं, बुजुर्गों और झुग्गी बस्तियों में रहने वाले लोगों के लिए तमाम तरह की सुविधाओं का वादा किया गया था. इस दौरान नड्डा ने कहा था कि दिल्ली की महिलाओं के लिए महिला समृद्धि योजना के लिए 2500 रुपए प्रतिमाह पहली कैबिनेट में पारित होगा. LPG का सिलेंडर पर 500 रुपए की सब्सिडी मिलेगी. वहीं होली और दिवाली में 1-1 सिलेंडर अतिरिक्त मिलेगा. इसके साथ ही मातृत्व सुरक्षा योजना के तहत 21000 रुपए दिए जाएंगे. 6 न्यूट्रिशियस किट अलग से दी जाएंगी.

5 फरवरी को होगा मतदान, 8 को आएंगे नतीजे

दिल्ली विधानसभा चुनाव की बात करें तो 5 फरवरी को मतदान किया जाएगा और 8 फरवरी को नतीजे जारी किए जाएंगे. सूबे में मौजूदा समय में आम आदमी पार्टी की सरकार है. ऐसे में AAP एक बार फिर से सत्ता पर काबिज होने के लिए पूरी ताकत झोंक रही है. तो वहीं सालों से सत्ता से बेदखल कांग्रेस और बीजेपी सत्ता पर हथियाने की फिराक में हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *