पीएम मोदी ने नालंदा विश्वविद्यालय का उद्घाटन किया, पीएम नरेंद्र मोदी एक दो नहीं बल्कि पूरे 17 देशों के राजदूतों के साथ पहुंचे

नालंदा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार की सुबह-सुबह वाराणसी से सीधे नालंदा पहुंचे। लोकसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये पहला बिहार दौरा था। इस दौरे में पीएम नरेंद्र मोदी एक दो नहीं बल्कि पूरे 17 देशों के राजदूतों के साथ पहुंचे। उनके साथ विदेश मंत्री एस जयशंकर भी थे। पीएम मोदी ने यहां नालंदा विश्वविद्यालय (Nalanda University Inauguration) का उद्घाटन किया। सबसे पहले उनका प्लेन गया एयरपोर्ट पहुंचा। इसके बाद यहां से वो हेलीकॉप्टर से नालंदा पहुंचे, फिर अपने काफिले के साथ रोड से राजगीर के लिए रवाना हुए। विश्वविद्यालय में कार्यक्रम में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, सीएम नीतीश कुमार, नालंदा विवि के चांसलर प्रोफेसर अरविंद पनगढ़िया भी मौजूद थे।

नालंदा विवि का उद्घाटन करना मेरा सौभाग्य- पीएम मोदी

नालंदा विश्वविद्यालय के नए कैंपस का पीएम नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘नालंदा विश्वविद्यालय के नए कैंपस का उद्घाटन करना मेरा सौभाग्य है। नालंदा विश्वविद्यालय को मुगल आक्रमणकारियों ने जलाया, लेकिन आग से ज्ञान को नष्ट नहीं किया जा सकता। नालंदा विवि का ये नया कैंपस विश्व को भारत के नए सामर्थ्य का परिचय देगा। नालंदा बताएगा कि कैसे राष्ट्र इतिहास को पुनर्जीवित करके बेहतर भविष्य की नींव रख सकता है।’

नालंदा से पीएम मोदी का पूरी दुनिया को संदेश

पीएम मोदी ने नालंदा विश्वविद्यालय के जरिए पूरी दुनिया को संदेश दिया। उन्होंने कहा कि ‘नालंदा केवल भारत के अतीत का ही पुनर्जागरण नहीं है, इसमें भारत ही नहीं एशिया के कितने देशों की विरासत जुड़ी है। एक यूनिवर्सिटी के उद्घाटन में इतने देशों के प्रतिनिधियों का शामिल होना अपने आप में अभूतपूर्व है। बिहार के लोगों को बधाई कि वो अपने गौरव को वापस लाने के लिए जिस तरह से विकास की राह पर आगे बढ़ रहे हैं, नालंदा का ये कैंपस उसी की एक प्रेरणा है।’

ये हमारे लिए बड़ा दिन-नीतीश

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस दौरान पीएम मोदी को बिहार दौरे के लिए उनका धन्यवाद किया। नीतीश ने कहा कि ‘माननीय प्रधानमंत्री पहली बार राजगीर आए हैं। मैं तहेदिल से उनका और बाकी सभी अतिथियों का स्वागत करता हूं। इस कार्यक्रम में आने से पहले माननीय प्रधानमंत्री जी ने पुराने नालंदा विवि के खंडहर का भी भ्रमण कर लिया है। माननीय प्रधानमंत्री जी, आपने देखा होगा कि पुराने नालंदा विवि का कैंपस कितना बड़ा था। इस विवि से 20-25 किमी तक के गांव भी जुड़े हुए थे। अभी तो काफी कम ही खुदाई हुई है।’

नालंदा विवि के लिए तत्कालीन यूपीए सरकार ने मांगने पर भी मदद नहीं दी- नीतीश

सीएम नीतीश ने आगे कहा कि ’12वीं सदी में नालंदा विश्वविद्यालय को नष्ट कर दिया गया। तत्कालीन राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने 2006 में नालंदा विवि को फिर से स्थापित करने की बात कही थी। हमारे बिहार विधानमंडल में उन्होंने ये बात कही थी। तभी से हमने नालंदा अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय बनाने की पहल शुरू की। उस समय की केंद्र सरकार (UPA) सरकार से हमने अनुरोध किया तो वो सुन नहीं रहे थे। तब बिहार सरकार ने खुद ही पहल कर 455 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया। बाद में जब केंद्र में मोदी जी की सरकार बनी तब जाकर हमें मदद मिली। तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने 2016 में आकर नालंदा विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया।’

सीएम नीतीश की बात पर हंसे पीएम मोदी

जब सीएम नीतीश ने कहा कि ‘हमको जब पता चला कि आप नालंदा आ रहे हैं तो हमको बड़ी खुशी हुई। आप चलिए आप त तीसरा बार फिर हइए हैं (तीसरी बार पीएम हैं), कोई दूसरा है क्या? बहुत अच्छा हमको लगा कि आप आ गए।’ सीएम नीतीश की इस बात पर पीएम मोदी हंसे और मुस्कुराए। इसके बाद सीएम नीतीश ने पीएम मोदी की जम कर तारीफ की। लेकिन ये भी कहा कि नालंदा विवि के लिए अब केंद्र अपने काम को अंजाम तक पहुंचाए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *