बहन को नकल कराने के लिए बना नकली पुलिसकर्मी:गलत सैल्यूट करने पर पकड़ा गया, वर्दी में नेम प्लेट भी गलत थी

महाराष्ट्र में बहन को एग्जाम में चीटिंग करवाने के लिए फर्जी तरीके से पुलिस बने शख्स को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान 24 साल के अनुपम मदन खंडारे के रूप में हुई है।

दरअसल, शख्स अपनी बहन को 12वीं की परीक्षा में नकल करवाना चाहता था। इसलिए वो वर्दी पहनकर फर्जी पुलिसकर्मी बन गया। लेकिन परीक्षा केंद्र पर जब उसने अधिकारियों को गलत तरीके से सैल्यूट किया तो पकड़ा गया।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 417, 419, 170, 171 और 1982 एक्ट की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया है। इसके बाद उसे हिरासत में ले लिया है।

आरोपी के जेब से अंग्रेजी की नकल की कॉपी मिली
अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए आरोपी अनुपम पांगरा बांदी का रहने वाला है। पातुर के शाहबाबू हाईस्कूल में उसकी बहन का 12वीं कक्षा की परीक्षा थी। अनुपम इस एग्जाम सेंटर पर पुलिस की वर्दी पहनकर पहुंच गया।

आरोपी युवक अपनी बहन को नकल कराने की फिराक में सेंटर के आसपास घूमने लगा। उस समय सुरक्षा के लिए पातुर पुलिस स्टेशन के पुलिस इंस्पेक्टर किशोर शेलके अपनी टीम के साथ परीक्षा केंद्र पर पहुंचे। सीनियर अफसर को देख अनुपम ने उन्हें सलाम किया, लेकिन पुलिस को उसकी सलामी देखकर शक हुआ।

आरोपी युवक ने जो वर्दी पहनी थी, उस पर लगी नेम प्लेट भी गलत थी। ये सब सामने आने के बाद पुलिस ने उसकी जांच की। इसके बाद उससे पूछताछ कर तलाशी ली गई तो उसकी जेब से अंग्रेजी की नकल की कॉपी मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *