अब फर्जी पत्रकारों पर होगी कारवाई

*Big Breaking News*

इन्टरनेट पर चल रहे न्यूज पोर्टल समाचार चैनल किसी भी तरह के पत्रकार की नियुक्ति नहीं कर सकता है और न ही प्रेस 🪪 जारी कर सकता है!!

 

भारत में सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा फर्जी पत्रकारों एवं फर्जी चैनलों पर शिकंजा कसने की तैयार शुरू कर दी है!!

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार इस मामले में मंत्रालय बहुत सख्त कार्यवाही की योजना बना रहा है!!

 

जिसमें जो लोग बगैर PRGI के अखबार या चैनल चला रहे हैं उन पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी!!

 

प्रसारण मंत्री ने कहा कि कुछ दोषी लोगों के कारण अच्छे,सच्चे एवं ईमानदार पत्रकारों के छवि धूमिल हो रही है और उनके कार्य करने में बाधा उत्पन्न हो रही है!!

 

जो अखबार/पत्रिका भारत सरकार के PRGI द्वारा रजिस्टर्ड हो या जो टीवी/रेडियो सूचना प्रसारण मंत्रालय से रजिस्टर्ड हो जो डिजिटल मीडिया सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के द्वारा रजिस्टर किए गए सेल्फ रेगुलेटरी बॉडी MIB SRB द्वारा रजिस्टर हो उसी के द्वारा पत्रकार/संवाददाता की नियुक्ति हो सकती है व केवल उसका सम्पादक ही प्रेस कार्ड जारी कर सकता हैं!!

MIB SRB

MDMF

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

File not found.